how to increase sex stamina in hindi

2 months ago 26
Nature

सेक्स स्टैमिना बढ़ाने के लिए हिंदी में कुछ प्रभावी और सरल उपाय निम्नलिखित हैं:

सेक्स स्टैमिना बढ़ाने के उपाय

1. स्टार्ट-स्टॉप तकनीक अपनाएं
इजैक्यूलेशन के करीब आने पर सेक्स को रोकें, गहरी सांस लें और फिर फिर से शुरू करें। इससे सेक्स की अवधि बढ़ती है और स्टैमिना बढ़ता है

2. नई पोजीशन्स और फोर प्ले अपनाएं
सेक्स में नई पोजीशन्स ट्राई करें और फोर प्ले को महत्व दें। इससे रोमांच बढ़ता है और सेक्सुअल लाइफ में नयापन आता है

3. नियमित व्यायाम करें
रोजाना एक्सरसाइज और खेल कूद से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे सेक्स स्टैमिना बढ़ता है। योग के कुछ आसन जैसे तितली आसन, गोमुख आसन और भुजंगासन भी मददगार हैं

4. सही आहार लें
सेक्स स्टैमिना बढ़ाने वाले फूड्स जैसे केला, पालक, लहसुन, डार्क चॉकलेट, अनार, छुहारा, आंवला, अश्वगंधा आदि का सेवन करें। ये ब्लड सर्कुलेशन सुधारते हैं और यौन शक्ति बढ़ाते हैं

5. तनाव और तनावपूर्ण आदतों से बचें
तनाव, धूम्रपान, नशीले पदार्थ सेक्सुअल पावर को कम करते हैं। मानसिक शांति के लिए ध्यान और हॉबीज पर ध्यान दें

6. पर्याप्त नींद लें
अच्छी नींद से शरीर की ऊर्जा बनी रहती है और सेक्स स्टैमिना बेहतर होता है

7. पार्टनर से खुलकर बात करें
सेक्सुअल अनुभवों और पसंद-नापसंद पर खुलकर बात करने से सेक्स में सुधार होता है और स्टैमिना बढ़ता है

। इन उपायों को अपनाकर आप बिना दवा के अपनी सेक्स स्टैमिना को बढ़ा सकते हैं और बेहतर सेक्सुअल लाइफ का आनंद ले सकते हैं