what is sanatan dharma in hindi

1 year ago 93
Nature

सनातन धर्म हिंदू धर्म का एक संप्रदाय है जिसका उपयोग आम हिंदू धर्म के साथ-साथ संस्कृत और अन्य भारतीय भाषाओं में भी किया जाता है. इसे वैदिक या हिंदू धर्म के नाम से भी जाना जाता है. सनातन धर्म उस परम कल्याण की बात करता है, जो कि एकमात्र कल्याण है जिसकी पूरी दुनिया आकांक्षा कर सकती है। इसमें ईश्वर, आत्मा और मोक्ष को तत्व और ध्यान से जानने की बात की जाती है. सनातन धर्म का अर्थ सत्य को ही सनातन का नाम दिया गया है। सनातन शब्द सत् और तत् से मिलकर बना हुआ है जिनका अर्थ यह और वह होता है.